तरुण संघ आदर्श बाल विद्यालय शास्त्रीनगर कदमा के परिसर में स्कूल के कर्मचारियों और शिक्षकों, आस-पास की बस्तियों के निवासियों और जेएनएसी के सफाई कर्मचारियों के लिए किया गया ।इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 100 से अधिक लोगों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन और ऊंचाई, ईसीजी और मैमोग्राफी (महिलाओं के लिए) परीक्षण किए गए और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सलाह दी गई। इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन हमारे जिला राज्यपाल एमजेएफ लायन विवेक चौधरी ने किया। तरुण संघ के सचिव कामेश्वर सिंह, लायन स्तोता दासगुप्ता और लायन आलोक स्कंध ने शिविर के आयोजन में मदद की। इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन संजीव कुमार, अध्यक्ष शिव शंकर गाड़िया, स्तोता दासगुप्ता, कैटी मालेगामवाला, अजय पांडे, शशि गाडिया, मदन केशरी, आरती पांडे, आलोक स्कंध और सोम नाथ पॉल उपस्थित थे,
