जमशेदपुर में लायंस क्लब के द्वारा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां लोगों के बीच हेलमेट का वितरण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। जुबली पार्क गेट के समीप लायंस क्लब के द्वारा जागरूकता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि यातायात डीएसपी कमल किशोर मौजूद थे। जहां 50 से अधिक लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया। वही जानकारी देते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं यातायात डीएसपी ने कहा पिछले दिनों शहर में हुई सड़क दुर्घटनाओं में कई युवकों की मौत हो गई थी। जिसे देखते हुए लोगों को जागरूक करने के लिए लायंस क्लब के द्वारा अभियान चलाकर हेलमेट का वितरण किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है.