साकची स्थित कब्रिस्तान
में अवैध निर्माण के विरोध में
17अक्टूबर को उपायुक्त कार्यालय का होगा महाघेराव

Spread the love

जमशेदपुर : भाजयुमो जमशेदपुर महानगर की बैठक जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य रूप सेभाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार जी जिला पदाधिकारी कार्यसमिति मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे।
साकची स्थित कब्रिस्तान में अवैध निर्माण का काम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। विगत दिनों उपायुक्त महोदय के नाम ज्ञापन सोप कर अवैध निर्माण को बंद कराने का आग्रह किया गया था | परंतु प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रही है। साथ ही ग्रेजुएट महिला कॉलेज की ओर खोला गया कब्रिस्तान का अवैध दरवाजा भी बंद नहीं किया जा रहा है। इस पर प्रशासन की दक्षता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है । साथ ही यह मामला केवल केवल अवैध निर्माण का नहीं है ,बल्कि इसमें भी पीएफआई कनेक्शन है एवं लव जिहाद का बनता है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा मुखरता के साथ इस आंदोलन को दो वर्ष पूर्व से करते आ रहा है परन्तु प्रशासन की ओर से ठोस कारवाई न होना दुर्भाग्य की बात है। जिला प्रशासन 5 दिनो के अंदर कोई करवाही नही करता हैं
भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के तत्वधान में दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को उपायुक्त कार्यालय का होगा महाघेराव।महाघेराव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *