झारखंड की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार तीन साल पूरे करने जा रही है. इसको देखते हुए सरकार ने राज्य की जनता के लिए चल रही योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से आगामी 12 अक्टूबर से दो चरणों मे “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया है. पहले चरण की तैयारियों को लेकर राज्य का प्रशासनिक महकमा कमर कस चुकी है. इसी निमित्त सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय से सरकारी योजनाओं से संबंधित जागरूकता रथ को जिले के सभी 11 प्रखंडों के लिए रवाना किया गया. उपायुक्त विजया जाधव ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने बताया, कि 12 अक्टूबर से शुरू हो रहे “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से इस जागरूकता रथ को रवाना किया जा रहा है. इसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी. साथ ही बैनर- पोस्टर और पंपलेट के जरिए गांव- गांव इसका प्रचार- प्रसार किया जाएगा. इसके अलावा नुक्कड़ नाटक और लोक कला छऊ नृत्य के जरिए भी सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी, ताकि कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाभ पहुंचे और योजनाओं का लाभ ले सकें,