चांडिल। रविवार को चांडिल के में ए के एस ऐदेलबेड़ा के द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चांडिल के पूर्व जिला पार्षद सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायक उपस्थित होकर विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर आसनबनी पंचायत के मुखिया विदु मुर्मू, बाबूराम सोरेन, रोमन मार्डी, मानसिंह मार्डी, धनंजय महतो, शिव शंकर लायेक, मिलन तंतुबाय सहित कई लोग उपस्थित थे।