जिसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान आयोजकों ने दी.
अक्टूबर माह के आठ और नौ तारिक को इसका आयोजन उलीडीह स्थित आदिवासी स्कुल ग्राउंड मे किया जायेगा, इसमें कुल 32 टीमें शामिल होंगे, जहाँ कुल इनामी राशि ढाई लाख रूपए की है, जिसमे प्रथम पुरस्कार एक लाख, द्वितीय पुरस्कार सत्तर हजार और तीसरा और चौथा पुरस्कार 35 – 35 हजार रूपए है, खेल भावना को युवाओं मे बढ़ाने हेतु इसका आयोजन किया जा रहा है.