बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह शहर पहुंचे जहां कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उधर मीडिया से मुखातिब होते हुए अनूप सिंह ने 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति पर अपना और सरकार के स्थिति को स्पष्ट किया। कहा की स्थानीय नीति 1932 के खतियान के आधार पर लागू होगा इससे किसी को नुकसान नहीं है। नियोजन नीति अलग है और स्थानीय नीति अलग है ।जो झारखंड में जन्मा सभी झारखंडी है ।साथ ही उन्होंने कांग्रेस के तीन विधायक पर किए गए f.i.r. पर भी अपना स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान और सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन के जानकारी में सारी बातें हैं ।हमने जब असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी तो यह जानकारी मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को हमने दिया था लेकिन जब यह तीनों विधायक वहां गए तो किसी की जानकारी नहीं थी ।वही राज्यपाल द्वारा चुनाव आयोग के लेटर को स्पष्ट नहीं किए जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा राजपाल को चाहिए कि स्थिति स्पष्ट करें ।वैसे भाजपा के खरीद-फरोख्त के डर से सारे विधायक सत्ता दल के छत्तीसगढ़ के रायपुर में थे अब हेमंत सोरेन सरकार ने बहुमत हासिल कर ली है अब किसी प्रकार की सरकार को डर नहीं ।लेकिन भाजपा के विधायक पर चुनाव आयोग और राज्यपाल कार्रवाई करने में देरी क्यों कर रहे हैं 3 महीना बीत गया अब तक कार्रवाई नहीं हुई।