जिसका उद्घाटन जिले के सिविल सर्जन, प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया
जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल जुगसलाई क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी गर्भवती महिलाएं अपना इलाज करवाती है, अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होने की वजह से गर्भवती महिलाओं को सदर अस्पताल या एमजीएम अस्पताल भेजा जाता था इस परेशानी को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के पहल पर अल्ट्रासाउंड केंद्र से एमओयू कर अब इस सुविधा को जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बहाल कर दिया गया है जिस से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दरबदर भटकना नहीं पड़ेगा निशुल्क यह सुविधा जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराएगी, इसका शुभारंभ जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर शाहीर पाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की, इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन साहिर पाल ने बताया कि वर्तमान में प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्र से एमओयू कर निशुल्क गर्भवती महिलाओं के लिए अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की गई है कोशिश की जा रही है कि बहुत जल्द यह सुविधा अस्पताल में बहाल हो,उन्होंने बताया कि चिकित्सकों से लेकर हर व्यवस्थाओं से सुदृढ़ करने का प्रयास जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को किया जा रहा है ताकि किसी भी मरीज को अन्य अस्पताल में रेफर करने की आवश्यकता ना पड़े ।