साकची थाना पुलिस ने 2 दर्जन से ज्यादा व्यापारियों पर एफ आई आर दर्ज कर दिया है। इतना ही नहीं शिहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष पर भी मामला दर्ज किया गया है। उधर पिछले दिनों एक दुकानदार को जेल भेज दिया गया उसके विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा तो साकची थाना ने बाजार बंद रखने वाले सभी दुकानदारों पर एफ आई आर कर दी । उधर इस मामले को लेकर आज से शिहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और अधिकारियों ने वरीय पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और अभिलंब व्यापारियों पर किए गए f.i.r. वापस लेने की मांग की है। हालांकि एसएसपी ने सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया है की घबराने की जरूरत नहीं है। पूरे मामले को देखा जाएगा और न्याय संगत कार्य किया जाएगा।