जमशेदपुर में इन दिनों व्यापारियों और पुलिस- प्रशासन के बीच शीत युद्ध चल रहा है. बता दें कि शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन की कार्रवाई जोर- शोर से चल रही है. शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कुछ कड़े कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसका व्यापारिक संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है, कोई खुलकर सामने आ रहा है कोई पर्दे के पीछे से विरोध कर रहा है. दिनों एक स्वर्ण व्यवसाई द्वारा होमगार्ड जवान के साथ नोकझोंक के बाद पुलिस ने सरकारी काम में बाधा का दोषी मानते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया. जिसके बाद व्यवसायिक संगठन आंदोलित हो उठे, और प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध जताया. व्यवसायियों ने अपने- अपने प्रतिष्ठान बंद कर प्रशासन की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने करीब 54 व्यवसायियों पर एफआईआर दर्ज कर लिया. अहम बात यह है कि प्रशासन ने वैसे लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर लिया है, जो अब इस दुनिया में नहीं है, जिसको लेकर विरोध शुरू हो चुका है. हालांकि व्यवसायियों के विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने एफआईआर को निरस्त कर दिया है. इधर प्रशासन की कार्यवाई के विरोध में व्यवसाई धरने पर बैठ विरोध जता रहे हैं.