युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने अपने जन्म दिन के शुभ-अवसर पे जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत एक वरीय बुजुर्गो की वृद्ध आश्रम में अपना योगदान कर मनाया जन्म दिन.
उन्होंने बोला की जन्म दिन पे जन्म दाता को खुशी बाट कर जन्म दिन का उदेश पुरा होता हैं जो की वो हर साल करते आ रहे हैं,
उन्होंने यह भी बोला की हर एक युवा वर्ग को अपने जन्म दिन पे जन्म दाता के साथ खुशीयाँ बाटना चाहिय, जोकी मानव सेवा ही माधव सेवा होता हैं।

