रेलवे स्टेशन मास्टर बीमार अवस्था में भी दवा खाकर काम करने को मजबूर, एसोसिएशन के केंद्रीय नेताओं को बताई समस्याएं, रिक्तियां भरने की उठाई आवाज…

Spread the love

ऑल इंडिया रेलवे स्टेशन मास्टर एसोसिएशन, दक्षिण पूर्व रेलवे की कार्यकारिणी की बैठक में चारों डिवीजन के स्टेशन मास्टरों ने रिक्तियां भरे जाने की जोरदार आवाज केंद्रीय नेताओं के समक्ष उठाई. सोमवार को टाटानगर स्टेशन के प्रथम तल्ले सभागार में जोनल एसोसिएशन की बैठक चल रही थी, जिसमें ऑल इंडिया स्टेशन के सेक्रेटरी जनरल पी सुनील कुमार केरला से और चीफ कमेटी के चेयरमैन जॉन बोस चेन्नई से शामिल हुए थे. दोनों पदाधिकारी ऑल इंडिया स्तर पर बैठक कर रहे हैं. इस कड़ी में रविवार को वे सियालदा में थे और आज टाटानगर में पहुंचे थे. एसोसिएशन के जोनल महासचिव खड़गपुर से दिलीप कुमार ने बताया कि मंगलवार को हमारे नेता आसनसोल और बुधवार को रायपुर में स्टेशन मास्टरों से रूबरू होंगे. इसके बाद एक सितंबर को रेलवे बोर्ड की बैठक में समस्याओं को रखेंगे.
दिलीप कुमार ने बताया कि जोन में सबसे बड़ी समस्या रिक्तियों को लेकर है. खड़गपुर डिवीजन में जहां स्टेशन मास्टर के दो सौ तो चक्रधरपुर मंडल में 125 पद रिक्त हैं. इसी तरह अन्य डिवीजन में भी स्टेशन मास्टर कम हैं. कई सालों से भर्ती नहीं हो रही है, जिसके कारण बीमारी में भी हमें दवा खाकर ड्यूटी करनी पड़ रही है. इसलिए रिक्त पदों को भरने कि मांग की गई है. इसके अलावा आधा दर्जन करीब स्थानीय समस्याएं हैं, जिससे स्टेशन मास्टर जूझ रहे हैं. इनमें छोटे छोटे स्टेशनों में बिल्डिंग, पानी, रास्ता नहीं होना शामिल है. साथ ही रात्रि भत्ता अलॉउंस में भी विसंगति के मामले को रखा गया है. इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं बेहतर काम करने वाले स्टेशन मास्टरों को सम्मानित भी किया गया. बैठक में जोन के कई स्टेशन मास्टर शामिल हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *