झारखंड में राजनीतिक गर्म है। सीएम के ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर झारखंड की राजनीति में तूफान मचा हुआ है इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन यूपीए के विधायकों को लेकर खूंटी के लतरातू डैम पहुंच गए है। यहां सीएम हेमंत सोरेन से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने सीटी बजाया। सीएम हेमंत सोरेन के सीटी बजाने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तल्ख टिप्पणी की है। झारखंड में पिछले 72 घंटे से सियासत की नजर राजभवन पर टिकी हुईं हैं। राजभवन की तरफ से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को जवाब देना है। वहीं सत्ता के गलियारे में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि हेमंत सोरेन किस तरीके से गद्दी पर रहेंगे या झारखंड की गद्दी किस तरीके से चलेगी। इसी बीच विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए उन्हें तीन बसों में बैठाकर खूंटी के लतरातू डैम ले जाया गया जहां वे झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों के साथ डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस में रुके और शाम 6 बजे करीब सीएम सभी विधायकों के साथ रांची लौट गए.