जमशेदपुर मे आये भीषण बाढ़ के बाद जिले के सिविल सर्जन एवं समाजसेवीयों के प्रयास से शहर के विभिन्न इलाकों मे बाढ़ पीड़ितों के लिए विशेष स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी मे मानगो जे. पी. स्कुल प्रांगण मे भी इस जाँच शिविर का आयोजन किया गया.
यहाँ मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह प्रखर समाजसेवी राजकुमार सिंह उपस्थित रहे, इस दौरान बड़ी संख्या मे स्थानीय बाढ़ पीड़ित एवं स्थानियों ने इस शिविर मे अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई, यहाँ चिकित्सिय परामर्श के साथ दवाइयाँ भी उपलब्ध करवाया गया, स्कुल के प्रबंधक सह समाजसेवी अर्जुन शर्मा ने कहा की स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाये गए इस कदम का लाभ सभी को उपलब्ध करवाना उनका लक्ष्य है और शिविर मे बड़ी संख्या मे लोग पहूंचकर इसे सफल बना रहे हैँ.