चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)एनएच 32 के लुपुंगडीह से जामडीह तक सड़क काफी जर्जर हो गया है। काफी महत्वपूर्ण सड़क होने के कारण दिन रात वाहनों की आवागमन होती है। सड़क का इतना दयनीय दशा बन गया है कि सड़क पर गड्ढे है या गड्ढे में सड़क कहना मुश्किल है। दो पहिये वाहन व पैदल यात्रियों का तो चलना दुभर हो गया है। सड़क मरम्मत के मांग को लेकर आजसू पार्टी के नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह सरदार के नेतृत्व में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन को आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, नीमडीह के जिप सदस्य असित सिंह पात्र आदि संबोधित करेंगे। इस धरना प्रदर्शन को लेकर चांडिल अनुमंडल कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
