पूर्वी सिंहभूम के कई अवैध शराब बिक्री स्थलों पर आयुक्त उत्पाद विभाग की छापेमारी, साथ ही एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ किया गया गिरफ्तार…

Spread the love

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार *पोटका थाना अंतर्गत पोटका ब्लॉक, कोवाली थाना अंतर्गत कोवाली, गंगाडीह एवं हल्दीपोखर, मुसाबनी थाना अंतर्गत सुरदा, डुमरिया थाना अंतर्गत सेरालडीह, जादूगोड़ा थाना अंतर्गत तेरेंगा, घाटशिला थाना अंतर्गत हरिनडूंगरी में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर अवैध शराब बरामद कर जब्त किया गया तथा अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया। 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।
1. हंटर बियर 500ml (For sale in Orissa only)- 24 पीस
2. टुबोर्ग बियर 650ml (For sale in West Bengal only)- 23 पीस
3. किंगफ़िशर बियर 650ml- 20 पीस
*कुल बियर- 40.0 लीटर
4. विदेशी शराब:- 9.00 लीटर करीब
5. महुआ शराब:- 80.0 लीटर करीब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *