जुगसलाई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास से बाइक सवार दो युवकों को एक कीलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. वहीँ इनके पास से बिना नंबर प्लेट के एक बाईक को भी जब्त किया है
इन दोनों की निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को भी दबोचा गया. उसके पास से भी 320 ग्राम गांजा जब्त किया गया. पहले जुगसलाई से कदमा भाटिया बस्ती के शिवम दीप और तुषार शर्मा को गिरफ्तार किया गया था, जबकि बाद में सोनारी तिलका मांझी दोमुहानी निवासी श्रीराम विश्वकर्मा को दबोचा गया. दोनों आरोपियों ने बताया की वह श्रीराम को गांजा सप्लाई करने वाले थे. एसएसपी कार्यालय में सिटी एसपी के विजय शंकर ने पत्रकारों को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया की शहर को नशा व अपराध मुक्त करने के लिए इस तरह की सूचना पुलिस को दें. उनका नाम गुप्त रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.