भुईयाडीह कल्याण नगर बाढ़ पीड़ित लोगों को राहत सामग्री और खाने की सामग्री उपलब्ध कराया गया बस्ती के युवाओं ने सभी घर घर राहत सामग्री बांटी गई है मोदी चूड़ा बिस्किट नेचर गुड आदि का वितरण किया गया बस्ती वासियों को घूम घूम कर सभी घरों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही हैं युवाओं में एकजुट होकर बाढ़ में फंसे लोगों का हक दिया।
