जमशेदपुर के मानगो बालिगुमा स्थित न्यू ग्रीन सिटी मे दुर्गा पूजा करने को लेकर विवाद गहराते जा रहा है, जहाँ चयनित कमिटी ने एक आम बैठक कर कमिटी द्वारा पूजा संपन्न करवाने का निर्णय सुनाया गया, वहीँ विपक्ष के लोगों के द्वारा इसका विरोध करते हुए बैठक ने हंगामा व इसका बहिस्कार किया गया.
बता दें की विगत चार दिनों पूर्व यहाँ के निवासी जो चयनित कमिटी के विरोध मे है उन्होने बैठक कर पूजा संपन्न करवाने को लेकर अलग कमिटी का गठन किया था, वही अब चयनित कमिटी के लोगों ने इसके विपरीत खुद से पूजा करने का निर्णय लिया है, जहाँ एक तरफ विपक्ष का कहना है की शुरुवात से दुर्गा पूजा के लिए अलग कमिटी निर्मित की गई है और सबके सहयोग से पूजा संपन्न होते आया है, और इस बार भी वही होनी चाहिए, वहीँ चयनित कमिटी ने कहा है की इससे पूर्व यहाँ चयनित कमिटी नहीं थी जिस कारण पूजा दूसरी कमिटी करती थी, लेकिन अब चयनित कमिटी यहाँ स्थापित है इस कारण चयनित कमिटी ही पूजा को संपन्न करेगी. वहीँ बैठक के दौरान पक्ष और विपक्ष के बिच जमकर हंगामा भी हुआ जिसके बाद विपक्ष के लोगों ने बैठक का बहिस्कार भी किया.
