आदित्यपुर विकास समिति ने पुरेंद्र के नेतृत्व में मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स को किया सम्मानित

Spread the love

आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र के सभी छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा देश- विदेश में कहीं भी हासिल करें, मगर काम अपने वतन में और अपने वतन के लिए करेंl अपने अभिभावकों के साथ रहे और उनका पूरा ख्याल रखेंl कई लोग पढ़ लिखकर अपने अभिभावकों को यहां अकेले छोड़ विदेश चले जाते हैं, अभिभावकों पर क्या बीतती यह देख मन विचलित हो जाता है- उक्त बातें आरएसबी ट्रांसमिशन (इंडिया) लिमिटेड के वाइस चेयरमैन सह मैनेजिंग डायरेक्टर एस के बेहरा ने आदित्यपुर विकास समिति द्वारा आयोजित एकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड सेरेमनी में कहीं



आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत सभी हाई एवं10+2 स्कूलों के मैट्रिकुलेशन एवं इंटरमीडिएट में टॉप-5 अंक लाने वाले सभी छात्र छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l उन्होंने समिति के सभी सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथि आर्का जैन यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर कैंपस अंगद तिवारी ने कहा कि असफलता सफलता की पहली सीढ़ी होती हैl उन्होंने कहा कि असफलता से घबराना नही है बल्कि अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत से लगे रहना है, सफलता एक दिन जरूर मिलेगीl देश में रतन टाटा, अमिताभ बच्चन सहित ऐसे कई महापुरुष हुए हैं, जिन्होंने असफलता को एक चुनौती के रूप में लिया और सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचने का काम कियाl


कार्यक्रम को आरएसबी की जीएम एचआर श्रीमती जया सिंह, डेवलपर एवं समाजसेवी अमित कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मार्केटिंग ऑफिसर रामचंद्र पासवान, समाजसेवी एसएन यादव ने भी संबोधित कियाl

इससे पूर्व मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गयाl

ज्ञातव्य है कि आदित्यपुर विकास समिति पिछले लगभग 15 वर्षों से मैट्रिक व इंटर के टॉप 5 छात्र- छात्राओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने का काम करते आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *