जमशेदपुर के परसुडीह में श्यामा प्रसाद हाई स्कूल एलमुनी एसोसिशन के द्वारा बल्ड केम्प शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सदस्य शैबाल घोस ने कहा की 9 वां ब्लड केम्प का आयोजन किया जा रहा हैं और लोग बढ़ चढ़कर भाग लें रहें हैं। अब तक 70 से ज्यादा लोगो ने रक्तदान कर चुकें हैं,वहीं एसोसिशन के सदस्य भी बढ़ चढ़कर भाग लिए।
*रिपोर्ट… विनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*
