जमशेदपुर के बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा रविवार को राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया, क़दमा, मानगो समेत कई और इलाकों का दौरा इस दौरान उन्होंने किया.
एक दशक से ज्यादा समय के बाद जमशेदपुर मे बाढ़ की भयावह स्तिथि बनी है, जहाँ सैकड़ों घर पानी मे डूब चुके हैँ, और लोग घरों से बाहर है, खासकर निचले इलाकों का हाल और खस्ता है, वहीँ डैम का पानी छोड़े जाने के बाद नदियाँ उफान पर आई और ऊँचे इलाकों के घरों मे भी पानी घुस गया, रविवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने तमाम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा रविवार को किया, इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों से बातचीत की और समस्याओं को जाना, बातचीत के क्रम मे उन्होंने कहा की तमाम बाढ़ पीड़ित इलाकों मे राहत कार्य जिला प्रसाशन के अलावे उनकी खुद की टीम भी लगी हुई है, लोगों को सुरक्षित स्थानों मे पहूंचाकर उनके खाने का भी प्रबंध किया जा रहा है साथ ही पानी निकलने के बाद किटनाशक और ब्लीचिंग पाउडर वगेरा का भी छिड़काव किया जायेगा ताकि कोई बीमारी न फ़ैल सके.
