19वीं यूथ झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का रहा उन्नत प्रदर्शन

Spread the love


जमशेदपुर 20 अगस्त – आज धातकीडीह कम्यूनिटी सेंटर में जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय, 19वीं यूथ स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप का दूसरा दिन था! आज का पहला मैच जमशेदपुर बनाम टाटा स्टील के बॉयज टीम के बीच खेला गया, जिसमें टीम जमशेदपुर ने 5 अंक हासिल किए, जिसके विपरीत टाटा स्टील ने 10 अंक हासिल करते हुए जीत अपने नाम किया!
दूसरा मैच रामगढ़ बनाम धनबाद के बॉयज टीम के बीच खेला गया, जिसमें धनबाद की टीम ने 10 अंक हासिल करते हुए रामगढ़ को हरा कर जीत अपने नाम किया!
तीसरा मैच देवघर बनाम रांची की गर्ल्स टीम के बीच खेला गया, जिसमें रांची की टीम ने 16 अंक हासिल करते हुए उन्नत जीत अपने नाम दर्ज किया!
चौथा मैच जमशेदपुर बनाम धनबाद की गर्ल्स टीम के बीच खेला गया! जिसमें जमशेदपुर की टीम ने 18 अंक हासिल करते हुए जीत हासिल किया!
पांचवा मैच ईस्ट सिंहभूम बनाम टाटा स्टील की गर्ल्स टीम के बीच खेला गया, जिसमे ईस्ट सिंहभूम की टीम ने 8 अंक के साथ जीत हासिल किया!
छठा मैच सरायकेला बनाम दुमका के बॉयज टीम के बीच खेला गया, जिसमें दुमका की टीम ने 8 अंकों के साथ जीत हासिल किया!
सातवां मैच टाटा स्टील बनाम हजारीबाग की गर्ल्स टीम के बीच खेला गया, जिसमें टाटा स्टील की टीम ने 13 अंकों के साथ जीत अपने नाम किया!
आठवां मैच बी.डी.बी.ए. वर्सेस दुमका के बॉयज टीम के बीच हुआ, जिसमें बी.डी.बी.ए. की टीम ने दुमका के 11 अंकों के मुकाबले 16 अंक हासिल करके जीत हासिल किया!
नवा मैच ईस्ट सिंहभूम बनाम धनबाद के बॉयज टीम के बीच खेला गया, जिसमें ईस्ट सिंहभूम ने धनबाद के 15 अंकों के मुकाबले 17 अंक हासिल करते हुए जीत अपने नाम दर्ज किया!
दसवां मैच ईस्ट सिंहभूम बनाम हजारीबाग की गर्ल्स टीम के बीच खेला गया, जिसमें हजारीबाग के 6 अंकों के मुकाबले ईस्ट सिंहभूम की टीम ने 14 अंक हासिल करते हुए जीत अपने नाम दर्ज किया!
11वां मैच रामगढ़ बनाम वेस्ट सिंहभूम की टीम के बीच खेला गया! जिसमें वेस्ट सिंहभूम के 17 अंको के मुकाबले रामगढ़ की टीम ने 20 अंक हासिल करते हुए आज का बेहतरीन जीत अपने नाम दर्ज किया!
इस दौरान झारखंड राज्य बास्केटबॉल संघ से अध्यक्ष भरत सिंह, सचिव जे.पी. सिंह, कोषाध्यक्ष रामकुमार उपाध्याय, वरीय उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, टेक्निकल कमिटी चेयरमैन योगेश पांडे, सिंदरी बास्केटबॉल के सचिव विवेक कुमार, सुबोध कुमार, आरिफ अजहर, गुरदीप सिंह, मोहन कुमार, ए.के. दास, भास्कर कुमार, के.के. सिंह, नीरज कुमार, दिनेश शर्मा, विनोद राय, राज किशोर सिंह, राजन सिंह, राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *