जमशेदपुर के गोलमुरी बजरंग नगर कलगीधर स्कूल निवासी मेहंदी हसन उम्र करीब 28 वर्ष सुबह अपने मकान गोलमुरी से आजाद बस्ती रोड नंबर 1 स्थित अपने ससुराल मिलने के लिए आए हुए थे जब अपने ससुराल से शाम करीब 7 बजे गोलमुरी अपने घर जा रहे थे उसी बीच बजरंग नगर चौक पर कुछ युवक बीच सड़क पर अड्डेबाजी कर रहे थे मैंने गाड़ी का हॉर्न बजाकर हटने को कहा तो उल्टे मुझे गाली गलौज देने लगा जब मैंने इसका विरोध किया तो तीनों युवक ने मेरे साथ मारपीट करने लगे जिससे मेरा पेशानी पर गंभीर चोटें आई इसके बाद वहीं से गुजर रहे मेरे बड़े भाई ने बीच-बचाव कर मुझे घायल अवस्था में गोलमुरी थाना लेकर गए फिर वहां से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान चार टांके लगाए गए वहीं घायल मेहंदी हसन ने बताया मैं बाहर कंट्री में मजदूरी का काम करता हूं अभी कुछ दिनों पहले ही छुट्टी पर अपने घर गोलमुरी आया हूं तीनों युवक शराब के नशे में चूर थे और आए दिन उस चौक पर अड्डे बाजी की परंपरा चलती रहती है जिससे आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.
