जमशेदपुर मे झारखण्ड राज्य अजीविका कैडर संघ के द्वारा अपनी लंबित वेतनमान मे बढ़ोतरी की मांग को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक कार्यालय पहूंचकर एक मांग पत्र सौंपा गया साथ ही जल्द ही इनके मांगो पर गौर करने की बात कही गई.
इस दौरान कर्मचारियों ने कहा की वर्षो से सही वेतनमान निर्गत किये जाने की मांग इनके द्वारा उठाई जा रही है, ये ऐसे कर्मचारी है जो ग्रामीण क्षेत्रों मे महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक उन्मूलन के मिशन मे कार्यरत है, लेकिन विगत दिनों वेतन बढ़ोतरी के नाम पर केवल एक से डेढ़ हजार की बढ़ोतरी इनके वेतन मे की गई जिससे ये नाखुश है, इन्होने मांग पत्र के माध्यम से अविलम्ब वेतन को और बढ़ाये जाने की मांग की है.
