वेश्यावृत्ति को लेकर गिरफ्त में आई प्रभावती देवी को उसके काले धंधे में साथ देने वाले लोगों के साथ भेजा गया सरायकेला जेल ।गमहरिया पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार ,महिला सहायक अ नि कलोदिया टोप्पो, अवर निरीक्षक जेम्स एक्का, श्रावणी कुमारी के साथ छापेमारी की तो मौके पर रंगे हाथ आपत्तिजनक अवस्था में दो पुरुष रामनगर,कदमा निवासी अरुनवा राय संजय चौक,सराईकेला निवासी आशिफ एकबाल को पकड़ा गया। साथ ही कुकर्म करते महिला गीता देवी को भी पकड़ा गया ।घटनास्थल पर आपत्तिजनक समान जैसे condom, पैसा भी बरामद किया गया।प्रभावती देवी द्वारा काफ़ी समय से अपने घर में यह धंधा चलाया जा रहा था जिससे ग्रामीनो में काफ़ी रोष था । गुप्त शिकायत मिलने के बाद चारो के ख़िलाफ़ कांड दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । गम्हरिया पुलिस ऐसे घटना के प्रति गम्भीर है अगर भविष्य में भी इस तरह की शिकायत मिलती है तो उसक़े ख़िलाफ़ कार्यवाई अवश्य की जाएगी जिससे समाज में ग़लत प्रभाव पड़ता हो।सार्वजनिक जगहो पर इस तरह के वेश्यालय चलाना और धन कमाना,लोगों को बहला फुसलाकर ऐसे कार्यों में संलिप्त करना अवैध है.

