विगत 29 जुलाई को स्कूल से बच्चे को छोड़ कर आ रहे सोनारी निवासी अजय साह उर्फ टिंकू पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जहां घटनास्थल पर ही अजय साह ने दम तोड़ दिया था हालांकि इस मामले में पुलिस ने अब तक 6 अवैध हथियारों के साथ 9 लोगों को जेल भेज दिया है वही इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनीष सिंह ने विगत शुक्रवार को हुलिया बदलकर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था, सोनारी पुलिस ने मनीष को रिमांड में लेने के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ज्योत्स्ना पांडे की अदालत में अर्जी दाखिल की थी, जहां मंगलवार शाम से मनीष को 48 घंटे के लिए रिमांड पर लेने के लिए अनुमति कोर्ट द्वारा पुलिस को दी गई है
