चक्रधरपुर रेल मण्डल में अपराधों के रोकथाम के लिए वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त औंकार सिंह के निर्देश पर एक फ्लाइंग टीम का गठन किया गया है जिसमें सहायक उप निरीक्षक बलबीर प्रसाद, आरक्षी रमेश तिवारी, आरक्षी अभिषेक सिंह और आरक्षी – शिवम सिसौदिया शामिल हैं। फ्लाइंग टीम में तैनात इन अधिकारी और जवानों के द्वारा अलग-अलग स्टेशनों पर सघन जाँच अभियान एवं आपराधियों की धरपकड़ की जाती रही है, इसी दौरान 15 अगस्त की रात्री को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर फ्लाइंग टीम के अधिकारी एवं जवान गस्ती के क्रम में VIP पार्किंग एरिया में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में देखा। तत्काल कार्यवाही करते हुए उस व्यक्ति को रोक कर पूछताछ किया गया एवं तलाशी लेने पर उसके पास से एक वीवो मोबाइल फोन एवं उसके कमर में एक 14 इंच लम्बा चाकू पाया गया। पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम अजीत झा बताया लेकिन अन्य सवालों का जवाब सही सही न मिलने पर उसे रे.सु.ब./थाना/टाटानगर में लाया गया। उस व्यक्ति के पास से मिले मोबाइल जोकि उसके दोस्त दीपक कुमार दास का होना बताया गया, से सम्पर्क करके उसके दोस्त को रे.सु.ब./ थाना / टाटानगर बुलाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर यह ज्ञात हुआ कि इनके विरुद्ध RIT / थाना / आदित्यपुर में कांड संख्या 93/2021 U/S- 307, 341, 323, 324 और 34 IPC दर्ज है। तत्पश्चात RIT / थाना / आदित्यपुर से सम्पर्क करने पर यह ज्ञात हुआ कि कल दिनांक 15.08.2022 की रात्री को ये दोनो एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या किये हैं और टाटानगर से कहीं बाहर भागने की कोशिश कर रहे थे.

