जमशेदपुर केरला समाजम मॉडल स्कूल में आज एक आई टी फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह दो दिवसीय कार्यक्रम है जिसका आज सुबह उद्घाटन केला समाजम मॉडल स्कूल के चेयरमैन श्री के पी जी नायर ने किया | जिसमें कुल 23 स्कूलों ने भाग लिया है. इस देश में बच्चों को प्रोग्रामिंग, ब्लॉगिंग, क्विज इस कार्यक्रम रखे गए ऐसे विषय रखे गए है जिसमें बच्चों की कंप्यूटर के विषय मे वह सभी जानकारी प्राप्त हो सके जो कंप्यूटर का विषय है अक्सर बच्चों के दिमाग में रहते हैं. इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों में प्रतियोगिता की भावनाओं को जगाना है, इसलिए कि उन्हें आज के दौर के सभी का कंप्यूटर संबंधित या आई टी संबंधित प्रतियोगिता में भाग लेने में आसानी हो सके. बच्चे की समझ सकें सीआरटी प्रतियोगिता में हम आज के दौर में क्या सीख सकते हैं. बच्चे अपने उम्र के आज के पार्टी के सभी टैलेंट को देखकर इस प्रतियोगिता का मूल मंत्र था. कार्यक्रम के आयोजक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चे आई टी संबंधित सभी सवालों को समझ सकें साथ ही इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन का मकसद नहीं होता है कि बच्चों में आज की आईडी के स्टेटस के बारे में जान सकें ताकि हमारे बच्चे नए भारत का निर्माण कर सकें.