रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगाँठ बुंडू में हर्षोल्लास से मनाया गया । विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई एवं जगह-जगह तिरंगा फहराया गया। सर्वप्रथम बिरसा मूर्ति स्थल, धुर्वा मोड़ में विधायक विकास कुमार मुंडा ने ध्वजारोहण किया । तत्पश्चात् अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम अजय कुमार साव, अनुमंडल पुलिस कार्यालय में डीएसपी अजय कुमार, थाना परिसर में थाना प्रभारी पंकज भूषण, नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष राजेश उराँव, नगर उपाध्यक्ष सुनील जयसवाल प्रखंड कार्यालय में प्रमुख राजकुमार बिंझिया, अनुमंडल अस्पताल में उपाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने तिरंगा फहराया । इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न सरकारी, ग़ैर सरकारी संस्थाओं, स्कूलों आदि में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर झंडे को सलामी दी गई । स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । लोगों ने अपने-अपने घरों में भी तिरंगा फहराया ।
