जमशेदपुर के पारडीह स्थित आशियाना रेसीडेंसी के निवासी इन दिनों आशियाना मेंटेनन्स सर्विस से परेशान है, मेंटेनन्स के नाम पर बेतहासा बिल मे बढ़ोतरी के खिलाफ इन्होने रविवार को आशियाना परिसर मे प्रदर्शन किया.
यहाँ के निवासियों के अनुसार सोसाइटी मेंटेनन्स के नाम पर विगत दिनों सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा बिल मे बेतहासा वृद्धि की गई है, जबकि उनके सर्विस ज्यूँ की तयूं है, कई बार बैठकों का दौर चला लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया, रविवार को तमाम फ्लैट निवासियों ने एक बैठक की जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन किया, इस दौरान यहाँ के निवासियों ने कहा की विगत 12 वर्षो से यहाँ के लोग सर्विस प्रोवाइडर के मनमानी से परेशान है और लगातार यहाँ मेंटेनन्स चार्ज मे वृद्धि हो रही है, और अब यहाँ के निवासी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और खुद का सीसाइटी निर्माण कर तमाम देखभाल अपने हाथों मे लेंगे ताकि यहाँ के निवासी आर्थिक दोहन से बच सके.
