अमृत महोत्सव पर शहीदों के सम्मान में सास्कृतिक कार्यक्रम

Spread the love



रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू

बुंडू में आजादी के अमृत महोत्सव के समापन की पूर्व संध्या पर शहीदों के सम्मान में बुंडू पंचपरगना किसान कॉलेज के एनसीसी विंग द्वारा कॉलेज के हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के सहयोग से शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड अधिविद्य परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि बुंडू एसडीओ अजय कुमार साव ने दीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव आदि पर अत्यंत आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को दर्शकों को भावुक कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार महतो ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर बहुत अच्छा लग रहा है। इच्छा हो रही है शाम तक यहीं बैठा कार्यक्रम देखता रहूं। मौके पर प्राचार्य अरुण कुमार एवं कॉलेज व्याखाताओं में प्रो महेश कुमार, चक्रधर महतो, भूतनाथ हजाम, राधारमण साहुष आदित्य कुमार महतो, विद्याधर मेहता, हरेन्द्र कुमार, कुमार गौतम, पुलकेश्वर महतो, अमरेश कुमार, सुधांशु कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *