विगत चार माह मे राज्य के तीन जिलों मे तेली समाज के चार लोगों के हत्या के विरोध मे राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन झारखण्ड के बैनर तले समाज के लोगों ने जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.
धरने के माधम से इन्होने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र जिले के उपायुक्त को सौंपा है, इस दौरान इन्होने कहा की विगत चार महीनों मे राज्य के कोडरमा, धनबाद एवं गिरिडीह जिले मे चार तेली समाज के लोगों की हत्या की गई है, जिससे तेली समाज मे उबाल है, ऐसे मे महासंगठन मांग करती है की अपराधियों को कठोर दंड दिया जाये एवं प्रत्येक मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाये.