आजादी के 75 साल पूरा होने और 76 वें साल में प्रवेश करने की खुशी में देश भर में 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा

Spread the love

आजादी के 75 साल पूरा होने और 76 वें साल में प्रवेश करने की खुशी में देश भर में 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इसको लेकर व्यापक प्रचार- प्रसार सभी स्तर पर किए जा रहे हैं. स्कूल- कॉलेज, सरकारी दफ्तर से लेकर सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा भी इसका जोर- शोर से प्रसार- प्रचार किया जा रहा है. इसी उद्देश्य से जमशेदपुर के टेल्को लक्ष्मी नगर मध्य एवं उच्च विद्यालय प्रबंधन द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने प्रभात फेरी के जरिए तिरंगा यात्रा निकाला एवं लोगों को जागरूक करते हुए 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया. इस दौरान स्कूली बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों के वेश में भी नजर आए और लोगों को आजादी का एहसास कराया. प्राचार्य उषा रानी पांडेय ने बताया कि शिक्षक समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनकी भी नैतिक जिम्मेदारी है लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा पैदा करना. उसका सबसे सशक्त माध्यम छात्र- छात्राएं होते हैं. इनके जरिए समाज में यह संदेश दिया जा रहा है. बच्चे जब देश भक्ति से लबरेज होंगे भविष्य भी उसी अनुरूप ढलेगा. उन्होंने रूस- यूक्रेन युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया उस वक्त वहां रहने वाले भारतीयों ने अपने घरों के आगे तिरंगा लहरा कर अपनी जान बचाई. उन्होंने भारत सरकार के इस अभियान को सफल बनाने की लोगों से अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *