लोकेशन: चांडिल
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र स्थित डांगरडीह सामुदायिक भवन में पड़े गिट्टी को नगर परिषद प्रबंधन ने जब्त कर लिया। कपाली नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन कपाली नगर परिषद में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया इसके तहत डांगरडीह स्थित सामुदायिक भवन में अवैध तरीके से रखें एक हाइवा गिट्टी को जब्त कर लिया साथ ही उन्होंने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया कि नगर परिषद क्षेत्र में स्थित अवैध तरीके से रखे गिट्टी एवं बालू को जब्त कर लें। जहां तहां पड़े बालू और गिट्टी नगर परिषद क्षेत्र की स्वच्छता खराब कर रहे हैं। इसके अलावा कार्यपालक पदाधिकारी ने डांगरडीह सामुदायिक स्थित अटल क्लीनिक का निरीक्षण किया जहां मौजूद एनएम ने बताया कि वहां किसी प्रकार की दवा की व्यवस्था नहीं है जिस कारण कई मरीज बगैर दवा के वापस लौट जा रहे हैं