जामताड़ा से काँग्रेस विधायक इरफान अंसारी की गाड़ी से पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिला के पांचला थाना अंतर्गत रानीहाटी मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान गाड़ी की डिक्की से लाखों की बेहिसाब रकम बरामद।
मिली जानकारी के अनुसार मिदनापुर की एसपी स्वाति भंगालिया को गुप्त सूचना मिली कि विधायक के नेम प्लेट लगी गाड़ी से पैसा जा रहा ,सूचना पर एसपी ने जब गाड़ी को रोका तो गाड़ी में जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी,खिजरी विधायक राजेश कच्छप,कोलेबिरा विधायक विल्सन कोंगाडी गाड़ी में बैठे मिले।पूर्व मिदनापुर एसपी ने बताया कि मशीन मंगा कर नोटो की गिनती की जायेगी।उसके बाद पता चलेगा कितना रकम बरामद हुआ है।तो वहीं विश्वस्त सूत्रों की माने तो तीनों विधायकों को हावड़ा पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।हालांकि विधायकों को हिरासत में लिए जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुआ है।