जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के निकट रेलवे के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया, जहां दो दर्जन से ज्यादा दुकानों पर रेल प्रशासन का बुलडोजर चला हालांकि हर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए आरपीएफ के महिला पुरुष जवान मुस्तैद दिखे
फाटक गोल चक्कर के निकट आरओबी का कार्य प्रगति पर है पर निर्माणाधीन आरओबी के निकट रेलवे की जमीन पर वर्षों से अवैध रूप से कब्जा किया गया है जिसे आज रेल प्रशासन ने एक अभियान चला कर दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को हटाया, हालाकी अभियान से पहले ही कुछ दुकानदारों ने अपने अपने दुकानों को खाली कर उक्त स्थल से अतिक्रमण हटा लिया था, पर जिस स्थान से अतिक्रमण नहीं हटाया गया था उस स्थान से रेल प्रबंधन ने बुलडोजर चलाकर पूरे रेलवे जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया,वही जानकारी देते हुए सीनियर इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त भूमि पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा, बैरिकेडिंग की जाएगी उन्होंने कहा कि कोशिश की जा रही है कि दोबारा उक्त स्थल पर अतिक्रमण ना हो इसे लेकर अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई है।