जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयाडीह 6 पटेल नगर का रहने वाला संतोष प्रधान न्याय की गुहार को लेकर एसपी के पास पहुंचे और उसका चाचा और दोनों ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। संतोष कुमार का कहना है कि चंदन अग्रवाल अपने अन्य साथियों और परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसके भाई पर जानलेवा हमला किया भाई जिंदगी और मौत से जूझ रहा है वैसे यह मामला बच्चा बच्चा के खेल में हुआ और बड़ों तक पहुंच गया उधर इस घटना के बाद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जबकि 6 मई की घटना है। थक हार कर परिवार के लोग आज एसएसपी और उपायुक्त से मुलाकात की और अभिलंब दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने और गिरफ्तार करने की मांग की हैं।