साकची बाजार में आज कुछ देर पहले जिला के उपायुक्त वहां पहुंची और मना किया की गाड़ी व्यवस्था पार्किंग सही जगह लगाया जाए नहीं तो इन सभी लोगों का फाइन कटेगा और बाजार के अंदर जो भी गाड़ी प्रवेश करने वाले हैं उसे बाहर से रहकर माल उतारकर दुकान तक लाने का काम करें ताकि बड़े वाहन अंदर ना घुस सके ऐसे अगर पूछती है तो जाम हमेशा लगेगा इसीलिए रेलिंग को प्रकट किया जाएगा कहीं भी आपको माल लाने के लिए कहीं दूरी बनाकर माल उतारे पार्किंग स्थल पर और फिर वहां से धोकर अपने दुकान पर माल ला सकते हैं ताकि ऐसे में जाम नहीं होगा सबके लिए एक होना चाहिए दुकानदार और ग्राहक के लिए अलग-अलग नहीं होना चाहिए क्योंकि सभी की समझदारी एक है इसीलिए दुकानदार और ग्राहक दोनों एक है इसीलिए माल लाना है तो दूरी से उठाकर लाए और अंदर वाहन ना लगाएं ताकि आप मुंडारा वह आनंद लगेगा ट्रक टेंपो तो दूसरे का भी मन लगेगा इसी को देखते हुए डीसी ने कहा कि नहीं सभी के लिए एक समान पार्किंग स्थल पर गाड़ीवान खड़ा करें और अपनी गाड़ी सुरक्षित रखे रखे रहें नहीं तो दूसरी जगह गाड़ी रखने पर फाइन लगेगा और उन्हें बार-बार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।