*जमशेदपुर….*
जमशेदपुर के पोटका विधायक संजीव सरदार ने अपने खेतों में हल चलाते नजर आए।…कहा मैं एक किसान का बेटा हूँ,इसलिए खेती बाड़ी करता हूँ ।
पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने आज अपने गांव उदाल के खेतों में काफ़ी देर तक हल चलाते नजर आए और धान रोपनी के लिए मिट्टी को तैयार किया…विधायक संजीव सरदार ने कहा मैं एक किसान का बेटा हूँ,हम और हमारे घर के लोग हमेशा खेती-बाड़ी करते हैं, मुझे खेतीबाड़ी से काफी लगाव हैं, वहीं किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार विभिन्न तरह की योजना चला रही हैं और जोड़ने की काम कर रही है ताकि हमारा किसान समृद्ध बन सके।
*रिपोर्ट…..विनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*