जमशेदपुर मे श्री नीलकंठ महादेव संघ के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा बर्फ़ानी के संध्या आरती व भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है.
कानपुर के भजन सम्राट सुरजीत अलबेला एवं धनबाद की गायिका अनिता वर्मा के द्वारा यहाँ भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी, यहाँ बाबा बर्फ़ानी के 10 फिट का लिंग भी स्थापित किया जायेगा, साथ ही आकर्षक झाकियां भी यहाँ प्रस्तुत किया जायेगा.