पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदर नगर थाना अंतर्गत तालसा गांव के 40 ग्रामीण महिला पुरुष राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से दिल्ली रवाना हुए।
केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय की ओर से सुंदर नगर के तालसा गांव के 40 सदस्य नृत्य मंडली को दिल्ली आमंत्रित किया गया है।यह टीम शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड की आदिवासी संस्कृति की झांकी प्रस्तुत करेगी टीम के महिला और पुरुष सदस्यों में दिल्ली जाने को लेकर काफी उत्साह है। इन लोगों का कहना है कि हम लोगों के लिए गौरव की बात है कि एक आदिवासी महिला देश के सर्वोच्च पद, राष्ट्रपति का पद ग्रहण कर रही है । हम लोग इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह में अपनी पारंपरिक नृत्य गीत प्रस्तुत करेंगे और शपथ ग्रहण समारोह का भी आनंद उठाएंगे। टीम का नेतृत्व कर रहे पिंटू चकिया ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बुलावे पर टीम जा रही है ।इसमें महिला पुरुष अपने पूरे साज सामानों के साथ ढोल नगाड़ा मृदंग के साथ दिल्ली रवाना हो रहे हैं।