चांडिल। विस्थापित मुक्ति वाहिनी के श्यामल मार्डी एवं वासुदेव आदित्यदेव ने संयुक्त बयान जारी कर सुवर्णरेखा परियोजना प्रशासन के द्वारा सुकसारी एवं गांगुडीह पुनर्वास स्थलों का सीमांकन प्रारंभ किए जाने पर प्रसन्नता जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि विमुवा लंबे समय से यह मांग कर रही थी कि सभी पुनर्वास स्थलों का सीमांकन किया जाए ताकि स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों के साथ कोई विवाद न हो। साथ ही मार्डी एवं आदित्यदेव ने यह मांग किया है कि अन्य पुनर्वास स्थलों का भी जल्द से जल्द सीमांकन किया जाए तथा प्रतीक चिन्ह भी लगाए जाए। श्यामल मार्डी में विस्थापित परिवारों को एकमुश्त कृतज्ञता पैकेज देने की मांग किया है।