जमशेदपुर: मानगो बड़ा हनुमान मंदिर से निकले रथ यात्रा में दो महिलाओं की पैर टूटी, जानिए पूरा मामला।
आपको बता दे आज शहर के विभिन्न हिस्सों से रथ यात्रा निकाली गई थी इस दौरान मानगो स्थित बड़ा हनुमान मंदिर से निकली रथयात्रा में एक दुर्घटना घट गई जहां उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाईं रोड नंबर 1 के समीप रथ खींचने के दौरान उसका संतुलन थोड़ा बिगड़ गया और रथ का चक्का दो महिलाओं के पैर पर चढ़ गया जिससे महिलाओं का पैर टूट गया। दोनों महिलाएं रथ यात्रा में शामिल होने पहुंची थी। दोनों महिलाएं शंकोसाईं रोड नंबर 1 की रहने वाली है एक का नाम अमृता प्रमाणिक और दूसरे का कल्पना प्रमाणिक है।