गांजा तस्करी के मामले में उलीडीह पुलिस ने शुक्रवार को 9 माह से फरार आरोपी मो. आरिफ को गिरफ्तार करके शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उसे मानगो थाना क्षेत्र के मुंशी मुहल्ला से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में 10 अक्तूबर 2021 को उलीडीह थाने में पुलिस के बयान पर मामला दर्ज कराया गया था. मामले में इसके पहले भी पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था.