आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा सिविल सर्जन, डीपीएम, डीडीएम, सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों/ डॉक्टर्स की उपस्थिति में परिवार स्वास्थ्य मेला प्रचार प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
दंपति संपर्क पखवारा 27 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया जाना है। उक्त आलोक में प्रचार रथ के माध्यम से नियमित रूट चार्ट के अनुसार प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम जनमानस को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाएगा साथ ही साथ प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जानकारी दिया जाएगा कि दंपति संपर्क पखवारा (27 जून से 10 जुलाई) के दौरान जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध किया जा रहा है।
*उपायुक्त ने की अपील-* उपायुक्त ने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा है की परिवार नियोजन हेतु चलाए जा रहे अभियान मे सहयोग करें, क्षेत्र मे दीदियो के द्वारा डोर टू डोर भर्मण कर महिलाओ एवं युवा परिवार को परिवार नियोजन के विभिन्न बिन्दुओ की जानकारी देकर परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगी अतः जनमानस से
अनुरोध है की दीदियो का सयोग करें दीं ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
=======================
रिपोर्टर;कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340