सरायकेला से कल्याण पात्रों
सरायकेला खरसावां जिला के आसन बनी पंचायत के चाईपुर टोला में विधायक निधि से बनकर पीसीसी सड़क का विधायक सविता महतो ने सोमवार को उद्घाटन किया यहां, 7 लाख 65 हजार की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया गया है, विधायक सविता महतो ने मौके पर बताया कि उक्त योजना चाई पुर टोला के लिए काफी महत्वपूर्ण है, उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद ओम लायेक, उप मुखिया प्रदीप कुमार महतो, हीरालाल महतो, वार्ड सदस्य मलिन्द्र उरांव सोहनलाल उरांव रुहीदाश माझी सुनिल पाहाडीया मिलन तन्तुबाई शिबसकंर लायेक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।