जमशेदपुर: आजादनगर थाना छेत्र अंतर्गत दूध बेचने वाले पर नशेड़ियो ने कैची से हमला कर किया छिनतई। पीड़ित युवक अली अब्दुल्लाह के चाचा तनवीर आलम ने बताया की अली से नशेड़ियो ने 13300 रुपयों की छिनतई की है। घर से महज 300 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है। अली ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 20 का रहने वाला है। उनका कहना है की लगभग 6 नशेड़ी थे और वे सभी आस पास के ही रहने वाले है। फिलहाल अली का इलाज एमजीएम से करवाकर परिजनों ने उसे आजादनगर थाना ले गया है जहां प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।