जमशेदपुर: मानगो के गांधी मैदान में पहली बार भारतीय हस्त शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है। यह मेला 18 जून से लेकर 3 जुलाई तक चलेगा। मेला का आयोजन गुजराती समाज और हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम डेवलपमेंट संस्थान के द्वारा किया गया है। आज मेला का जायजा लेना कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाकिर खान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। वही शाकिर खान ने कहा की पहली बार इस मेला का आयोजन किया गया है। काफी संख्या में लोग इस मेला में पहुंच रहे हैं और इस मेला का आनंद ले रहे हैं।