कपाली नगर परिषद की अनदेखी के कारण सड़क को बना गया तालाब

Spread the love

सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में हल्की सी बारिश ने सरकार और कपाली नगर परिषद के अधिकारियों की पोल खोल दी आपको बता दें कि कपाली ओपी से अलबेला गार्डन की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर स्थिति में है आज हल्की सी बारिश ने सड़क को तालाब में बदल गया बारिश के चलते पूरी सड़क जलमग्न हो गई है स्थिति इतनी बदत्तर है कि पैदल तो दूर की बात है लोग गाड़ी से भी पार नहीं कर पा रहे हैं ज्ञात हो की कपाली क्षेत्र की यह सबसे मुख्य सड़क है सैकड़ों लोगों का आवागमन इसी सड़क से होता है पास में ही सरकारी प्लस टू स्कूल है जहां सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं इन बच्चों का आवागमन इसी सड़क से होता है स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर कपाली नगर परिषद के अधिकारियों का आना जाना भी इसी सड़क से होता है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं देता है इसी रोड में थोड़ा आगे जाएंगे तो कपाली की मेयर शोभारानी महतो का घर है जो वहीं पास में ही रहती हैं लेकिन इनको भी आम जनता की समस्या दिखाई नहीं देती है स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की जर्जर हालत और जलजमाव की समस्या को लेकर कई बार स्थानीय प्रतिनिधियों से शिकायत की नगर परिषद में भी जाकर किया गया लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली अब स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि आना जाना भी मुहाल है सवाल उठता है कि ऐसे में जनता जाए तो जाए कहां !
वही कपाली नगर परिषद के डिप्टी मेयर शोभारानी महतो ने बताया कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कर दी जाएगी अचानक बारिश होने के कारण ऐसा हल हो गया


सरायकेला से कल्याण पात्रों की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *